हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। दिल्ली के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम हल्द्वानी से वॉल्वो बसें संचालित करता है। मगर बसों में सवारियां ही नहीं मिल पा रहीं हैं। शनिवार की दोपहर दिल्ली के लिए लगी वॉल्वो बस में सवारी नहीं होने से बस कैंसिल करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए दोपहर 12.30 बजे वॉल्वो बस चलती है। करीब 11 बजे बस अड्डे पर बस पहुंच गई थी। मगर इसके बाद बस में सवारी ही नहीं मिली। सिर्फ दो सवारियों ने ऑनलाइन टिकट कटवाया था। सवारियां नहीं होने के बाद बस को रद्द कर यात्रियों को दोपहर 1.30 बजे वाली बस से भेजा गया। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि सवारियां नहीं होने के कारण बस कैंसिल करनी पड़ी। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले 2 यात्री दूसरी बस से भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...