आरा, दिसम्बर 19 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर नगर स्थित ऐतिहासिक सवारथ साहू खेल मैदान के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर शुक्रवार को खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। पूर्व विधायक सह राजद नेता भाई दिनेश और वार्ड पार्षद सुनील कुमार पांडा के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों ने खेल मैदान से विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनावी सभाओं और बारिश के कारण मैदान दलदल में तब्दील हो चुका है। पूर्व विधायक भाई दिनेश ने अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैदान की स्थिति दयनीय है। वहीं, पार्षद सुनील पांडा ने बताया कि ट्रैक खराब होने से प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले खिलाड़ी गिरकर घायल हो रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी और खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्ह...