हरदोई, जनवरी 12 -- सवायजपुर। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों भैंस चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त और सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि दोनों घटनाएं सवायजपुर कोतवाली से महज 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर घटित हुईं। रविवार देर रात 11:30 बजे के आस-पास थाना क्षेत्र के ग्राम सिलवरी में भैंस चोरों ने ग्राम प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह की भैंस खोल ली। चोर भैंस को गांव के बाहर ले जा रहे थे, उसी दौरान गांव में लोग क्रिकेट मैच देख रहे थे। ग्रामीणों के शोर मचाने और पीछा करने पर चोर भैंस छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार चोर एक पिकअप वाहन में पहले से ही एक भैंस लादे हुए थे। सूचना पर डायल 112 और बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चो...