कोटद्वार, दिसम्बर 7 -- आस्था, आध्यात्म व विश्वास के प्रतीक तीर्थ कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली मन्दिर में चल रहा तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक महोत्सव रविवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हो गया है। महोत्सव का अन्तिम दिन हिन्दी भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के नाम रहा। श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही सिद्धबाबा के जागर लगाए गए। जागरों के दौरान कई पुरुष व महिलाएं देवता के प्रभाव में आकर नाचते नजर आए। सिद्धबाबा के जागर संपन्न होने के बाद सवामन रोट का भोग लगाया गया व बाद में इस रोट को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में श्री सिद्धबाबा के महाभिषेक के बाद आचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट क...