उन्नाव, जनवरी 20 -- अचलगंज। बाला जी मंदिर में वार्षिकोत्सव पर चल रही राम कथा व धार्मिक अनुष्ठानों का सवामणी हवन, पूर्णाहुति, महाआरती और 56 भोग प्रसाद लगाकर भंडारा संग समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने बाला जी व राम दरबार के दर्शन कर यज्ञ शाला की परिक्रमा लगाई। 11 भक्तों द्वारा सवामणी हवन की आहुतियां डाली गई। कथा वाचिका सिद्ध किशोरी ने समापन दिवस पर राम के अयोध्या आगमन व राज्याभिषेक की कथा सुनाकर मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरांत महाआरती, 56 भोग का प्रसाद भी लगाया गया। यहां महंत बीरेंद्र जी महाराज ने भक्तों के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष हरिसहांय मिश्र, अजय बाजपेयी ,अंकित मिश्रा, अनिल तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता गुड्डु, प्रशांत तिवारी, विक्की शुक्ला ,गणेश गुप्ता,शंकर दयाल आद...