आगरा, जुलाई 8 -- सोरों के लहरा गंगा घाट पर राजस्थान व मध्यप्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए आना शुरू हो गए हैं। सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। कांवड़िये सोरों के लहरा घाट से कांवड़ में गंगाजल ले जाकर अपने गृहक्षेत्रों में स्थित मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार की सुबह कांवड़िए समूह में कलश कांवड़ भरकर ले जाते दिखे। कलश कांवड़ भारी होने की वजह से समूह में साथ चल रहे कांवड़िए एक दूसरे की मदद कर रहे थे। कांवड़ के दौरान थक जाने के बाद आराम भी कर लेते हैं। सोरों पुलिस ने सोरों के लहरा घाट व कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था व गश्त बढ़ा दी है। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने कांवड़ भरकर ले जा रहे कांवड़ियों से हालचाल भी जाना। कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस ...