मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम उज्बेकिस्तान में 23 से 28 जुलाई तक चल रहे सवात वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर इतिहास रचा है। इसमें मुजफ्फरपुर के यशराज 85 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक व प्रियम कर्ण 48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक, वैशाली की स्वीटी कुमारी 56 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इसे भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने शुक्रवार को प्रतिभा को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलामंत्री पूनम वर्मा, कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा, मनीष कुमार, सोशल मीडिया संयोजक रोहन कुमार, रास वर्ल्ड के कोच राहुल श्रीवास्तव, ग्राउंड लेवल कोच सूरज पंडित आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...