जयपुर, मई 13 -- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक हफ्ते में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे राजस्थान खेल परिषद की ईमेल आईडी पर एक बार फिर धमकी भरा मेल भेजा गया। लेकिन इस बार धमकी के साथ एक चौंकाने वाली बात सामने आई है-मेल भेजने वाले ने एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है। ईमेल में लिखा गया कि "हम साल 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस का ध्यान खींचना चाहते हैं। अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे।" इतना ही नहीं, मेल भेजने वाले ने आरोपी के नाम, आधार कार्ड, माता-पिता की जानकारी और दहेज प्रताड़ना से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। उसने दावा किया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए दहेज के ...