जयपुर, नवम्बर 26 -- जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए SMS अस्पताल में कार्यरत 30 डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर RUHS हॉस्पिटल भेज दिया है। इन डॉक्टरों के साथ उनकी यूनिट भी स्थानांतरित कर दी गई है। कुल 7 विभागों-ईएनटी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, नेत्र रोग, अस्थिरोग और अन्य सुपर स्पेशलिटी यूनिट-इस तबादले से प्रभावित हुए हैं। इस कदम को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अस्पतालों में संसाधनों के संतुलन और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है। अचानक हुए इस तबादले ने SMS अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इनमें वरिष्ठ प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और स्पेशलिस्ट स्...