नई दिल्ली, जनवरी 30 -- राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र के लहसोड़ा गांव में दो बच्चों को लूगड़ी से बांधकर एक मां 60 फीट गहरे में कुएं में कूद गई। चार दिन बाद बुधवार को तीनों के शव मिले, जिसके बाद परिजनों को पता चला। 25 जनवरी को घर से दो बच्चों के साथ निकली मां की परिजन तलाश कर रहे थे। उन्होंने गुमशुदगी की पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव चारपाई के सहारे बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां अनीसा योगी (28) पत्नी रमेश, हिमांशु (7) व दक्ष (5) पुत्र रमेश योगी निवासी लहसोड़ा के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए। मृतका पति रमेश योगी टेक्नीशियन पद पर प्रयागराज में ड्यूटी पर था। उसकी पत्नी ने कुएं में कूदने...