गढ़वा, जून 28 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के सवल्डी टोले में बनी नई सड़क की घटिया निर्माण की पोल खुल गई। 3.28 करोड़ की लागत से बनने वाली 2.7 किलोमीटर सड़क आधा दर्जन जगहों पर धंस गई है। वहीं दर्जन भर जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें हो गई हैं। सड़क का काम बीच में भी छोड़ दिया गया है। उक्त कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद है। मझिगावां गांव के सवल्डी टोला और बत्तो गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण हो रहा था। बीच में निर्माण कार्य छोड़ने के कारण अधूरा रह गया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा की ओर से कांडी-केतार कोल्ह रोड के सवल्डी टोले से बत्तो गांव के मेन रोड तक नंदिनी कंस्ट्रक्शन कार्य करा रही है। ज्ञात हो कि नंदिनी कंस्ट्रक्शन की ओर से मझिगावां में दो सड़क बनाई जा रही है। पहली सड़क करीब 4.49 क...