मथुरा, दिसम्बर 15 -- सवर्ण समाज द्वारा 28 दिसंबर को गोवर्धन में विशाल महापंचायत की जाएगी। इसे लेकर रविवार को मंडी चौराहा कार्यालय पर बैठक में विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। इसमें सवर्णों द्वारा एससी-एसटी एक्ट का विरोध, ईडब्ल्यूएस की पूर्ण मांग एवं एकता का आह्वान किया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सुजान सिंह ने एससी-एसटी एक्ट के फर्जी दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त कर इसे समाप्त कराने का मुद्दा उठाया। श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ने एससी-एसटी एक्ट को काला कानून बताकर रॉलेट एक्ट से तुलना की। उन्होंने कहा इसमें झूठे आरोप में नो वकील, नो दलील, नो अपील की तरह सीधे सवर्णों को जेल भेजकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने ईडब्ल्यूएस को अपना कर इसका लोकसभा, विधानसभा एवं निकाय चुनाव में भी लाभ मिलने की मांग की। मंडल ...