सीवान, जून 17 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पूर्वी गुठनी में सवर्ण आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि सूबे में स्वर्ण समाज के 49 प्रतिशत लोग आर्थिक रूप से आज भी कमजोर है। जिन्हें दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यह आंकड़ा 2022-23 की जनगणना रिपोर्ट में दर्ज है। हालांकि, सवर्ण समाज के लोग काफी ऊंचाइयों को भी प्राप्त किए हैं। वे सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह के आवास पर आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सारण का वे लगातार 36 साल प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस धरती पर जो मान सम्मान मिला है। उसे अपने जीवन के अंतिम क्षण तक चुकाने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने 20 जून को लोकतंत्र के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरे...