कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सवर्ण एकता मंच, कोडरमा जिला की ओर से रविवार को झुमरी तिलैया स्थित झरनाकुंडधाम में बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों सवर्ण समाज के लोगों ने भाग लिया और सामूहिक वनभोज का आनंद लिया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने आपसी मतभेदों को भुलाकर कोडरमा जिले में सवर्णों का एक सशक्त और संगठित मंच तैयार करने पर सर्वसम्मति जताई। वक्ताओं ने कहा कि सवर्ण समाज की एकजुटता की हुंकार कोडरमा से ही शुरू की जानी चाहिए, ताकि सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समाज को उचित सम्मान और भागीदारी मिल सके। कार्यक्रम को दीनानाथ पांडेय, रामचंद्र सिंह, संजीव कुमार पाठक, संजय पांडेय, उपेंद्र सिंह, रामावतार पांडेय, पप्पू पांडेय, राजकुमार पांडेय, आशीष पांडेय, मंटू तिवारी, दिनेश ...