गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- करंडा। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमनथपुर में रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन डा. रजनीश की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि काशी पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य निर्मल सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता मंदिर और भगवान राम के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रचलन कर किया। अतिथियों ने सवर्ण और अवर्ण की शब्दावली का प्रयोग ही हिन्दू समाज के विरुद्ध षडयंत्र बताया। प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और मुख्य वक्ता रामाशीष ने कहा कि सवर्ण और अवर्ण की शब्दावली का प्रयोग ही हिन्दू समाज के विरुद्ध षडयंत्र है। संगठित हिंदू समाज ही भारत की एकता और अखंडता की मूल शक्ति है। इसी कारण से विदेशी शक्तियों द्वारा हिंदू समाज के विघटन का अभियान चलाया जाता है। सचेत हिंदुओं को आगे आकर सामाजिक समरसता का वातावरण उत्पन्न करना होगा। काश...