कोडरमा, अगस्त 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सवर्ण एकता मंच कोडरमा की 31 अगस्त को झुमरी तिलैया में होने वाली बैठक की तैयारी के लिए गुरुवार को झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सवर्ण एकता मंच के सुचारू रूप से चलने की प्रक्रिया, समस्याओं के निदान और एकजुटता बनाए रखने की कोशिश पर विचार किया जायेगा। 31 अगस्त को होने वाली बैठक का समय 10.30 बजे से रखा गया है। समीक्षा बैठक में रामचंद्र सिंह, दीनानाथ पांडेय ,विक्रम सिंह परिमल, नीरज कर्ण, दिनेश सिंह ,विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, विनय कुमार बेलू, विजय सिंह, दिनेश सिंह, अमर कुमार सिंह, शिवेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...