कोडरमा, दिसम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया प्रखंड मुख्यालय स्थित साहू भवन प्रांगण में रविवार को सवर्ण एकता मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व दीनानाथ पांडेय ने निभाया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि सवर्ण एकता को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाए रखना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संगठन तभी प्रभावशाली बन सकता है जब सभी सदस्य एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। संचालन कर रहे दीनानाथ पांडेय ने बैठक के दौरान बताया कि आगामी 14 दिसंबर एक बार फिर साहू भवन में सुबह 11:30 बजे कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ व्यापक स्तर पर भी बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से तब की बैठक में उपस्थित रहने की अपील की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों मे...