श्रावस्ती, फरवरी 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्रतापगढ़ जिले में किशोरी के अपहरण व सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें सवर्ण आर्मी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज मामले वापस लेने की मांग की। साथ ही किशोरी का अपहरण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सवर्ण आर्मी के प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ रत्नेश्वर पांडेय अमन की अगुवाई में मंगलवार को सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन दो महीने के बाद भी पुलिस ने न तो किशोरी को बरामद किया और न ही घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई। तब स...