श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- कटरा। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहा राघव में हुई राज कुमार दूबे की हत्या से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को सवर्ण आर्मी के प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश अवस्थी, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती पंडित मोहित मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रदेश सचिव ने राज कुमार दूबे की हत्या पर शोक जताया और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने जाने का आश्वासन दिया। प्रदेश सचिव ने कहा कि परिवार का हर संभव सहयोग किया जाएगा। साथ ही संगठन की ओर से हर कानूनी मदद दी जाएगी। इस मौके पर पर संगठन के पवन शुक्ला, विजय कुमार पाण्डेय, पप्पू दूबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...