कौशाम्बी, जून 11 -- सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे अपने काफिले के साथ मंगलवार को सैनी कोतवाली के लोहदा गांव स्थित स्व रामबाबू तिवारी के घर पहुंचे। परिवार के लोगो से मुलाकात करते हुए सूरज प्रसाद ने कहा कि दोषियों को सजा मिलकर रहेगी। परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस ने उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की है। जिसके बाद सवर्ण आर्मी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराने के लिए एसपी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरज प्रसाद चौबे प्रदेश अध्यक्ष, प्रवीण तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, पवन मिश्रा, सुमित मिश्रा, टीपी पांडेय आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...