मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। सवर्ण आर्मी ने जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जातिगत आरक्षण एवं एससी/एसटी एक्ट से सवर्ण वर्ग पिछड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई की जातिगत आरंक्षण एवं एससी/एसटी एक्ट को समाप्त किया जाए एवं सवर्ण आयोग का गठन किया जाए। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष पंडित दुष्यंत कौशल सहित सर्वेश पांडे,ठाकुर शिवम सिंह,नरेश चौहान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...