कटिहार, जून 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि राज्य सवर्ण आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह सोमवार को कुरसेला प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। बैठक से पहले आयोग के सदस्य को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रखंड स्तर पर सवर्ण वर्गों की समस्याओं को समझने, उनके समाधान और सामाजिक-आर्थिक बाधाओं के आंकलन एवं सामाजिक पहचान को मजबूत करने, समुदाय में जनसंख्या आधारित योजनाओं के समर्थन की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समयबद्ध कार्यान्वयन रिपोर्ट संकलित की जाए ताकि उसे आयोग को प्रस्तुत किया जा सके। इस दौरान बीसीओ विपीन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा-संवर्धन तथा बुनियादी सुविधाओं के सुधार के लिए कार्ययोजना तैया...