पटना, फरवरी 11 -- राजद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सवर्णों को मिथिलांचल और कोसी अंचल में उचित हिस्सेदारी देगा। विशेषकर, कोसी क्षेत्र की 13 सीटों पर सवर्ण प्रत्याशी की तलाश की जा रही है। राजद के प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा ने मंगलवार को जारी बयान में यह दावा किया। कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कई मौकों पर स्पष्ट किया है कि राजद बिहार में रोजगार और विकास के लिए सभी का सहयोग लेकर काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...