पटना, मई 31 -- बिहार चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार एक के बाद एक तमाम आयोगों में खाली पदों को भरने का काम कर रही है। इसके साथ ही मछुआरा समाज के हितों के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए मछुआरा आयोग का गठन किया है। जो मछुआरों के कल्याण, सुरक्षा, और आर्थिक विकास के लिए काम करेगा। पूर्वी चंपारण के अजगरी चुड़िहरवा टोला के ललन कुमार को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बक्सर के अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा समस्तीपुर के विद्या सागर सिंह निषाद, पटना के राजकुमार, और भागलपुर की रेणु सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। आपको बता दें निषाद समाज में शामिल मछुआरों की राज्य में ठीक-ठाक आबादी है। राज्य में निषादों की आबादी करीब 8-9 फीसदी बताई जाती है। जो एक बड़ा वोट बैंक है। यह भी पढ़ें- वक्फ कानून विरोधी पर नीतीश मेहरबान...