गिरडीह, अगस्त 11 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हरला पंचायत अंतर्गत सवईटांड़ गांव में विगत एक माह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। ग्रामीण अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस ओर विद्युत महकमा का कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण गांव का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। ग्रामीणों में उमेश यादव, रवि यादव, बिनोद यादव आदि ने बताया कि सवईटांड़ गांव में विगत एक महीने से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरा छाया हुआ है। एक महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या बदलने की कोई प्रक्रिया विद्युत विभाग द्वारा शुरू नहीं हुई है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बर...