हल्द्वानी, अगस्त 30 -- भीमताल। भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में सलड़ी के पास शनिवार को सुबह 10 बजे भारी मात्रा में पहाड़ी का मलबा सड़क में आने से मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया। सड़क पर मलबा आने से वाहन चालक और यात्री परेशान रहे। पुलिस की ओर से वाहनों को भवाली होते हुए ज्योलीकोट के रास्ते हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...