देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। कुंडा थानांतर्गत सल्लूरायडीह गांव के समीप पुलिस टीम पर हमला कर एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने को लेकर पुलिस गंभीर है। घटना के बाद एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर पुलिस ने देर रात तक छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सबों से सघन पूछताछ की जा रही है। सभी संदिग्ध सल्लूरायडीह गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घटना सोमवार देर शाम की है, जब सल्लूरायडीह के पास एक सुनसान जगह पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक कार चालक से लूटपाट की कोशिश की जा रही थी। पीड़ित चालक बुढ़ई गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने गाड़ी में मौजूद पैसे से असंतुष्ट होकर चालक को उसके किसी दोस्त से पैसे मंगाने कहा। चालाक ने मौके का फायदा उठाकर 100 डायल नंबर पर पुलिस को सूचना दे ...