शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- शाहजहांपुर। शहर से सटे सल्लियां गांव और सिधौली कस्बे के पास खेतों में वन्यजीव के पैरों के निशान दिखने पर किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने पैरों के निशान के फोटो लेकर उनकी जांच भी कराई। उप प्रभागीय निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि किसानों की सूचना पर जांच की गई, लेकिन दोनों स्थानों पर मिले पैरों के निशान किसी वन्यजीव से मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कई बार वन्य जीव जंगल से बाहर भी आ जाते हैं, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने और जागरूक किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...