रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के धुर्वा स्थित वर्धन रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी योगेंद्र सिंह को सल्फ्यूरिक एसिड उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे 3.42 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। योगेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। योगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को उन्हें धारा केमिकल्स कंपनी से फोन किया गया। खुद को धारा कंपनी का अधिकारी बताया और सल्फ्यूरिक एसिड उपलब्ध कराने की बात हुई। इस एवज में योगेंद्र ने कंपनी के खाते में 3.42 लाख रुपए ट्रांसफर किया। राशि लेने के बाद उनसे कहा गया कि दो दिन के भीतर ऑर्डर पहुंच जाएगा। तीन दिसंबर को बातचीत करने पर आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...