अमरोहा, नवम्बर 8 -- हसनपुर, संवाददाता पारिवारिक कलह में अधेड़ ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। संभल के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाते ही कोहराम मच गया। शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के मोहल्ला मनिहारान निवासी 50 वर्षीय इसरार अहमद पुत्र नन्हे ने गुरुवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते घर पर सल्फास का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन संभल के एक निजी अस्पताल ले गए जहां देर रात उपचार के दौरान इसरार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। अस्पताल पहुंची संभल पुलिस ने शव कब्जे...