बिजनौर, नवम्बर 13 -- चांदपुर। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ देश दीपक सिंह ने क्षेत्रांतर्गत स्थित सल्फर फैक्ट्री एवं पटाखा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ देश दीपक सिंह ने सुरक्षा मानकों, अग्नि सुरक्षा उपकरणों तथा लाइसेंस से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु संबंधित व्यक्तियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी दुकानदार एवं फैक्ट्री संचालक सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने स्थानीय पुलिस को भी नियमित रूप से ऐसे प्रतिष्ठानों की निगरानी करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...