नई दिल्ली, जुलाई 13 -- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की ओर से सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के नियमों में छूट देने को गलत बताया। कहा कि सल्फर डाइऑक्साइड स्वास्थ्य के लिए सीधा खतरा है और यह बादलों के बनने की प्रक्रिया भी प्रभावित करती है। इससे मानसून प्रभावित होता है। कांग्रेस महासचिव ने सरकार की ओर से लगभग 78 प्रतिशत कोयला आधारित संयंत्रों को प्रमुख प्रदूषण रोधी प्रणालियां लगाने से छूट दिए जाने पर रविवार को कहा कि पर्यावरण मंत्रालय की इस नीति के पीछे की दलील गलत तथ्य पर आधारित है। कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों के लिए सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने की समय सीमा बढ़ा दी है और अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों या दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों से दूर स्थित संयंत्रों को इससे पूरी तरह ...