अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- डीएफओ दीपक सिंह ने शनिवार को टीम के साथ जौरासी वन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एक व्यक्ति नाप खेत में आग लगाता पकड़ा गया। इस मामले में आरोपी का चालान काटा गया। साथ ही लिखित में माफीनामा भी लिखवाया गया। जंगल में आग लगाने के मामले में चालान का यह पहला मामला है। डीएफओ दीपक सिंह ने टीम के साथ डोटियाल क्रू स्टेशन, मानिला क्रू स्टेशन, लीसा डिपो और रणथमल गांव में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सीए भूमि का निरीक्षण किया। विभिन्न क्रू स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों को वनाग्नि सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा पहले करने के लिए निर्देशित किया। डीएफओ ने वन आरक्षी वन दरोगाओं के साथ बैठक कर मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए जागरूकता अभियान और प्रचार प्रसार करने की बात कही। निरीक्षण के ...