अल्मोड़ा, मई 1 -- सल्ट। ब्लाक की सड़कों पर इन दिनों लोनिवि पेंचवर्क के कार्य में जुटी हुई है। मरचूला-भैरंगखाल-सराईखेत पर सभी गड्ढों का भरान किया जा रहा है। सहायक अभियंता जगदीश चंद्र पांडे ने बताया कि राजमार्गों को गड्ढामुक्त करना विभाग की प्राथमिकता है। इसके बाद चिमटाखाल से भौनखाल, भतरौजखान मार्ग पर पेंचवर्क किया जाएगा। बताया कि मरचूला-डोटियाल-देघाट पर भी काफी गड्ढों को भरा जा चुका है। जल्द सभी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...