अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री में कर्मचारी संघ का पुर्नगठन हुआ। जयपाल सिंह रावत को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह अधिकारी को सचिव बनाया गया। शनिवार को भी प्रदर्शन कर सभी ने एकजुट होकर दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में संघर्ष करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष रावत ने कहा कि उनकी पूरी टीम कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेगी। कहा कि दवा फैक्ट्री के निजीकरण को निरस्त करने की मांग लगातार जारी रहेगी। जब तक सरकार निजीकरण करने के फैसले को वापस नहीं लेगी तब तक वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। निजीकरण करने से कर्मचारियों से रोजगार छिन जाएगा और सैकड़ों लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ जाएंगे। संघ ऐसा कभी नहीं होने देगा। इस दौरान गठित हुई कार्यकारिणी में मोहम्मद अब्दुल नईम को उपाध्यक्ष, शांति प्रसाद और हिमांशु सती ...