अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- रानीखेत। जिला पंचायत चुनाव प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने सल्ट ब्लॉक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव में कड़ी मेहनत कर पार्टी का परचम लहराने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विकासखंड की पांच जिला पंचायत में से तीन सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का ऐलान किया। दो सीटों पर दो दो प्रत्याशी होने के कारण उन्हें खुला छोड़ दिया गया। विकासखंड के मरचूला में सल्ट ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही पार्टी को पंचायत चुनाव में सफलता मिलेगी, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...