अल्मोड़ा, मई 16 -- सल्ट। पुलिस ने कूपी बैंड तिराहे के पास से गुरुवार को मुरादाबाद निवासी युवक से गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि गुरुवार दोपहर एसआई सरोज कम्बोज टीम के साथ मारचूला चेक पोस्ट की ओर गश्त पर थी। इस दौरान टीम कूपी बैंड तिराहे स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंची। वहां एक युवक बैग लिए बैठा मिला। पूछताछ की तो युवक सकपका गया। उसने अपना नाम 26 साल का नसीम अहमद निवासी तोमडिया कला, डिलारी, मुरादाबाद यूपी बताया। युवक के बैग की तलाशी लेने पर 14.47 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह गांजा सराईखेत से लाया था। चेकिंग के डर से वह बस से उतर गया था। यहां वह पैदल पहुंचा और वाहन का इंतजार कर रहा था। एसओ ने बताया कि आरोपी ...