अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- सल्ट। थाना क्षेत्र के सराईखेत गांव से गांजा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पुलिस ने गांजे के साथ मुरादाबाद यूपी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम सल्ट एसओ कश्मीर सिंह के साथ टीम ने मंगलवार शाम कूपी क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान तराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय में एक संदिग्ध बैग लिए बैठा मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सोनू सिंह निवासी उदयपुर नरौली, हजरथनगर गढी बिलारी, मुरादाबाद यूपी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के बैग से 10.345 किग्रा गांजा बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...