अल्मोड़ा, मार्च 3 -- सल्ट। पुलिस ने सराईखेत व इकूखेत में जागरूकता चौपाल लगाई। एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में टीम ने लोगों को भांग की खेती नहीं करने को कहा। कहा कि नशे के चलन से वर्तमान युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कहा कि भांग की खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीणों को यातायात नियम, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...