अल्मोड़ा, अप्रैल 26 -- जिले के सल्ट विकास खंड के पीपना गांव में पिछले दो दिनों से गांव की नाप भूमि और वन पंचायत के जंगलों में आग धधकी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीपना गांव के पास लगे जंगल में बीते वृहस्तिवार से वन पंचायत के जंगल और उससे लगी नाप भूमि में भीषण आग लगी हुई है। अाग के कारण जहां वन्य संपदा और जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जंगल की आग से फैल रही धुंध के कारण पर्यावरण को भी लगातार नुकसान पहुंच रहा है। पीपना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कड़ाकोटी ने बताया के ग्रामीणों ने वन विभाग के हेल्प लाइन नंबरों पर संबंधित कर्मचारियों काे आग लगने की सूचना भी दी गई। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने चंद कर्मचारियों को वहां भेजा तो सही। लेकिन व...