बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बखरी,निज संवाददाता। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे प्रशासन की ओर से सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व समस्तीपुर रेल मंडल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक अर्जुन बैठा कर रहे थे। उनके साथ स्टेशन पर ऑफिस के 10 कर्मचारी, आरपीएफ के चार जवान तथा 8 टीटीई सहित कुल 22 सदस्यों की टीम तैनात थी। जांच दल पहले 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस में टिकट जांच करते हुए सलौना स्टेशन पहुंचा। इसके बाद स्टेशन पर खड़ी 63350 समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी में भी गहन टिकट जांच की गई। अभियान के क्रम में टीम ने आगे 55287 सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी में टिकट जांच करते हुए वापस समस्तीपुर की ओर रुख किया। इसके अलावा एक अन्य पैसेंजर ट्रेन में भी जांच कर यात्रियों से टिकट मांगा गया। अधिकारियों ने बताया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.