बेगुसराय, मई 6 -- बखरी,निज संवाददाता। सलौना के कलाकारों की वर्षों पुरानी चाहत आखिरकार पूरी हो गई। अब गांव में एक ऐसा मंच तैयार हो गया है, जहां कला, साहित्य और सामाजिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा सकेगी। सोमवार की संध्या को सलौना जनता पुस्तकालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत योजना एवं विकास विभाग की मद से निर्मित रंगमंच का उद्घाटन करते हुए विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि 14 लाख 20 हजार 400 रुपये की लागत से तैयार यह रंगमंच आज आप सबको समर्पित करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर में डिग्री कॉलेज, सिमरी में अतिपिछड़ी जाति के बच्चों के लिए कर्पूरी छात्रावास, सोनमा में आईटीआई, व्यवहार न्यायालय, अस्पताल तथा ब्रह्मदेवनगर एवं निशिहरा के बीच चन्द्रभागा नदी पर पुल निर्माण, पीरनगर से रजाकपुर के बीच मुसव...