भभुआ, अक्टूबर 29 -- परिजन इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक कराने के लिए ले गए यूपी दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा की श्वेता ननिहाल में रह पढ़ रही थी चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलौंजा गांव की दलित बस्ती में मंगलवार की रात एक छात्रा की मौत सांप के डंसने से हो गई। मृतका 17 वर्षीया श्वेता कुमार इंटर की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की रात अपने कमरे में सोई थी। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। परिजनों ने बताया कि श्वेता अपने नाना राजेन्द्र राम के घर रहकर चांद के गांधी स्मारक स्कूल में इंटर कक्षा में पढ़ रही थी। वह दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा की मूल निवासी थी। मृतका के पिता सुरेश कुमार देव बाहर रहकर कमाते हैं। श्वेता को जब सांप द्वारा डंसने की सूचना मिली तो उसके परिजन खामिदौरान से उसके ननिहाल सलौजा दलित बस्ती में पहुंचे ग...