प्रयागराज, अप्रैल 12 -- प्रयागराज। गंगा पर सलोरी से हेतापट्टी तक बनने वाले फोर लेन पुल का सर्वे पूरा कर इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया गया है। इस पुल पर कुल 1450 करोड़ की लागत आएगी, इसमें से 900 करोड़ रुपये सेतु निगम पुल के निर्माण पर खर्च करेगा जबकि 550 करोड़ रुपये से सिंचाई विभाग इसके लिए भूमि अधिग्रहण करेगा। सेतु निगम ने डीपीआर के साथ बजट प्रस्ताव तैयार कर लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेज दिया है। 58 साल पुराने शास्त्री ब्रिज पर आए दिन आने वाली खराबी को देखते हुए प्रयागराज शहर को झूंसी की तरफ वाराणसी, जौनपुर, आजगगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों को जोड़ने वाले एक पुल की जरूरत लंबे अर्से से महसूस की जा रही है। महाकुम्भ के दौरान लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए भी गंगा पर शास्त्री पुल के सामांतर एक पु...