प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। गंगा पर सलोरी से हेतापट्टी के बीच प्रस्तावित फोर लेन पुल को बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की हुई बैठक में नए पुल को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही पुल बनाए जाने के लिए 950 करोड़ रुपये का फंड आर्डर रिलीज संबंधित शासनादेश को पारित किया गया है। उप्र राज्य सेतु निगम प्रयागराज के आला अधिकारियों की मानें तो नए वर्ष में पुल के निर्माण व जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। महाकुम्भ के दौरान कैबिनेट की विशेष बैठक में सलोरी से हेतापट्टी तक बनने वाले नए पुल का प्रस्ताव शामिल किया गया था। सेतु निगम व सिंचाई विभाग को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया था। दोनों विभागों ने कुल 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग के लखनऊ मुख्यालय क...