प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को गंगा पर प्रस्तावित सलोरी-हेतापट्टी व झूंसी को जोड़ने वाले फोर लेन पुल के निर्माण व गंगा पर ही दारागंज-झूंसी मार्ग को जोड़ने वाले फोर लेन सेतु के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। झूंसी स्थित हेतापट्टी व ओल्ड जीटी मार्ग पर लाला मनमोहन दास इंटर कालेज के पास और दारागंज क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण उन्होंने अफसरों से एलाइनेंट के बारे में जानकारी ली। मुख्य परियोजना प्रबंधक अनिरूद्ध यादव ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...