गंगापार, फरवरी 21 -- सलोरी से हेतापट्टी तक छह लेन प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए धन आवंटित होने की खुशी में शुक्रवार को एक बैठक नीबी गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद त्रिपाठी आजाद ने कहा कि गंगापार में फाफामऊ और झूंसी के बीच का कछार विकास से हमेशा दूर रहा। क्षेत्रीय लोगों की पहल पर शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के प्रयास से मुख्यमंत्री द्वारा सलोरी से हेत्तापट्टी छह लेन पुल के लिए धन आवंटित कर दिया गया है। जिससे हेत्तापट्टी, अडार, घुरवा, पैगंबरपुर, कुसुंगुर, गारापुर, नीबी खुर्द-नरायनपुर, मदारपुर, गुलालपुर फैज्जुल्लापुर, कोतारी, फिरोजपुर, बहादुरपुर, कादी, कसेरुआ, बेरुई, बसमहुआ, मलाका आदि गांवों का आर्थिक व सामाजिक विकास की गति बढ़ाना तय है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनीष मिश्रा ने कहा कि इस पुल के निर्माण क...