प्रयागराज, अगस्त 19 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने दधिकांदो के पहले सलोरी में सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। महापौर ने मंगलवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंताओं के साथ गंगा किनारे क्षेत्र का दौरा कर खामियों को देखा। 22 अगस्त तक हर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया। क्षेत्र के पार्षद राजू शुक्ला और ज्ञानेंद्र मिश्र ने महापौर और इंजीनियरों को मेला क्षेत्र के मार्ग पर गड्ढे, लटकते बिजली के तार, टूटी नालियां और महाकुम्भ के अधूरे कामों को दिखाया। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद महापौर ने सड़कों की पैचिंग, टूटी नालियों की मरम्मत के लिए नगर निगम अधिशासी अभियंता अनिल मौर्य को निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता आरके लाल को लटकते बिजली के तार और खराब स्ट्रीट लाइटें मरम्मत करने का निर्देश दिया। मैनहोल के ढक्कन ठीक कराने के लिए ज...