प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सलोरी में इंटरमीडिएट के छात्र पर जानलेवा हमला मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंल थाने में नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। छात्र वंशराज सामान लेने के लिए घर से बाइक से निकला था। पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने पत्थर व रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया था। पुलिस आरोपी हमलावर मंयक, अभय यादव, रिजवान अहमद, प्रियांशु, युवराज त्रिपाठी, आदित्य वर्मा, शिवम ओझा व अन्नू शर्मा उर्फ अन्नू पंडित की तलाश कर रही है। सलोरी ओम गायत्री नगर निवासी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 14 दिसम्बर को उनका 16 वर्षीय बेटा वंशराज घर से बाइक से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। लात घूंसे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मयंक ने इंटर लाकिंग ईंट से वंशराज के सिर पर हमला...