प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सलोरी में इंटरमीडिएट के छात्र वंशराज सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लाठी डंडे व ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को हमलावर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में रखा गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है और इसका फुटेज भी वायरल हो रहा है। कर्नलगंज पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है। सलोरी निवासी मनोज कुमार सिंह प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका इकलौता बेटा 19 वर्षीय वंशराज इंटरमीडिएट का छात्र है। वंशराज किसी काम से घर से बाहर निकला था। रास्ते में छह-सात युवकों ने लामबंद होकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से...